Posts

पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के बाद भगदड़, 3 की मौत 50 ज्यादा घायल

Image
 रविवार सुबह पुरी के शर धाली इलाके में भगदड़ होने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों मे दो महिला और एक पुरुष है। मृतकों की पहचान बसंती साहू, प्रेमकांत मोहंती ओर पार्वती दास के रूप में हुई है। वहीं इस भगदड़ में 100से अधिक लोगों की घायल होने की खबर है। लोगो कहना है कि रविवार होने के वजह से आज सुबह करीब 4 बजे श्री गुड़िचा मंदिर के सामने खड़े तीन रथों पर चतुर्थ विग्रहों का दर्शन करने के लिए भक्तों की भरी भीड़ उमड़ी थी। भरी भीड़ हो जाने से भगदड़ मच गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 100 के लगभग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्थानीय निवास लोगो ने बताया की निवासी द्वार की व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या थी। कई अनाधिकृत वाहन को भी पास मिल गया। जिससे यातायात पूरी तरह से बिगड़ गया। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए। पंडा का दावा है कि रथ यात्रा के दिन भी कुछ लोगों की मौत हुई थी। लेकिन सरकार ने इसे छिपा लिया और कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। आज तीन लोगों की मृत्यु हुई, अपनी पत्नी खोने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि जब यह घटना हुई, तो किसी ने कोई प्रतिक्रि...

रिटायर्ड फौजी पिता अपने ही बेटियों के बातों से परेशान होकर करोड़ों की सम्पत्ति कर दिए दान।

Image
 रिटायर्ड फौजी एस विजयन ने 4 करोड़ की सम्पत्ति अरूलमिगु रेणुंगबल अम्मन मंदिर को दान कर दी। वे अपनी बेटियों से नाराज हो गए थे उनकी ही बेटियां उस सम्पत्ति के लिए झगड़ा करती ओर अपने ही पिता को तने भी देती रही इसी वजह से बेटियों से तंग होकर जा के मंदिर के दान पेटी में सारे सम्पत्ति के कागजात डाल दिए। यहां तक कि मंदिर के लोगो का कहना था कि सभी दान की गई सम्पत्ति कानूनी तरह से रजिस्टर करना होगा। ओर विजयन जी ने भी तैयार हो गए। अब उनका परिवार सम्पत्ति पाने के लिए सब तरह के पैंतरा अपना रहे हैं यह तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले की है।  जब मंदिर के दान पेटी खोली गई तो उसमें सिक्के और नोटो के बीच सम्पत्ति के सब कागज मिले इनमें 10 सेट जमीन ओर मंदिर के पास एक सिंगल मंदिर मकान के दस्तावेज थे। ओर साथ में एक हाथों से लिखा नोट भी मिला। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी एम सिलंबरासन ने द हिन्दू को बताया यहां ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर के दान पेटी दस्तावेज डालने से मंदिर नहीं हो जाती। कानूनी तौर से दान की सम्पत्ति रजिस्टर करना पड़ता है।  विजयन जी ने मंदिर के लोगो से बात चित की...