रिटायर्ड फौजी पिता अपने ही बेटियों के बातों से परेशान होकर करोड़ों की सम्पत्ति कर दिए दान।

 रिटायर्ड फौजी एस विजयन ने 4 करोड़ की सम्पत्ति अरूलमिगु रेणुंगबल अम्मन मंदिर को दान कर दी। वे अपनी बेटियों से नाराज हो गए थे उनकी ही बेटियां उस सम्पत्ति के लिए झगड़ा करती ओर अपने ही पिता को तने भी देती रही इसी वजह से बेटियों से तंग होकर जा के मंदिर के दान पेटी में सारे सम्पत्ति के कागजात डाल दिए। यहां तक कि मंदिर के लोगो का कहना था कि सभी दान की गई सम्पत्ति कानूनी तरह से रजिस्टर करना होगा। ओर विजयन जी ने भी तैयार हो गए। अब उनका परिवार सम्पत्ति पाने के लिए सब तरह के पैंतरा अपना रहे हैं यह तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले की है। 



जब मंदिर के दान पेटी खोली गई तो उसमें सिक्के और नोटो के बीच सम्पत्ति के सब कागज मिले इनमें 10 सेट जमीन ओर मंदिर के पास एक सिंगल मंदिर मकान के दस्तावेज थे। ओर साथ में एक हाथों से लिखा नोट भी मिला। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी एम सिलंबरासन ने द हिन्दू को बताया यहां ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर के दान पेटी दस्तावेज डालने से मंदिर नहीं हो जाती। कानूनी तौर से दान की सम्पत्ति रजिस्टर करना पड़ता है। 

विजयन जी ने मंदिर के लोगो से बात चित की अब मैं वापस नहीं लूंगा मै अपनी सम्पत्ति को मंदिर के नाम करने के लिए हर तरह से तैयार हूं।

उनके घर वाले यानी बेटियां उनका सम्पत्ति लेने के लिए कानून का सहारा ले रही। पर विजयन जी का कहना है अब कुछ नहीं होगा जो गया सो हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के बाद भगदड़, 3 की मौत 50 ज्यादा घायल